सासाराम में फिर विस्फोट, जवानों ने फ्लैग मार्च किया
रामनवमी पर शुरू हुई हिंसा अब भी थमने का नाम नहीं ले रही है। सासाराम के शहर में विस्फोट की आवाज सुनाई दी गई।
![]() इलाके में जवानों ने फ्लैग मार्च भी निकाला |
BIHAR VIOLENCE- रामनवमी पर शुरू हुई हिंसा अब भी थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार सुबह-सुबह सासाराम के शहर में विस्फोट की आवाज सुनाई दी गई। बता दें कि इस विस्फोट में किसी भी तरह का कोई नुकसान या हताहत जाम मान की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई । पुलिस ने बताया कि विस्फोट की आवाज बिहार के किसी इलाके से आई है, और अब सुरक्षा को ध्यान में रख कर एहतियात के तौर पर SSB के जवानों को वहां पर हमनें तैनात किया है ।
जानकारी के अनुसार इलाके में जवानों ने फ्लैग मार्च भी निकाला है, SHO संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हमें जब वहां के रहने वाले स्थानीय लोगों से तेज आवाज के बारे में जानकारी मिली तो मौके पर गए तो यह आवाज एक पटाखे से संबंध में थी। इसके अलावा और वहां कुछ नहीं हुआ है।
आपकों बता दें सासाराम शहर में अभी भी इंटरनेट बंद है, और सभी 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश हैं। बता दें कि नालंदा में भी हिंसा के बाद 4 अप्रैल तक इंटरनेट बंद रहेगा। बिहार शरीफ शहर में स्कूल-कॉलेज भी 4 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं ।
| Tweet![]() |