नवादा रैली में JDU-RJD पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- नीतीश बाबू को BJP में वापस नहीं लिया जाएगा

Last Updated 02 Apr 2023 04:10:25 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के नवादा में जनसभा को संबोधित किया। शाह नवादा रैली के मंच से बिहार की गढ़बंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं और आज नवादा में जनसभा को संबोधित किया। राज्य में जारी हिंसा के बीच अमित शाह ने नवादा रैली से नीतीश कुमार की गढ़बंधन सरकार पर जमकर बरसे।

अमित शाह ने इस दौरान सासाराम की जनता से माफी मांगी क्योंकि वो सासाराम रैली नहीं कर पाए। शाह ने आगे कहा मैं अगली बार जब बिहार आऊंगा तो सासाराम जरूर आऊंगा।
अमित शाह सासाराम नहीं जा पाने पर अफसोस जताते हुए कहा कि आज मैं सासाराम जाने वाला था लेकिन वहां दुर्भाग्यपुर्ण घटना हुई। लोग मारे जा रहे हैं, गोलियां चल रही हैं, आंसू गैस छुट रहे हैं। मैं वहां नहीं जा पाया.. आज मैंने राज्यपाल को फोन किया तो लल्लन सिंह बुरा मान गए कि आप क्यों बिहार की चिंता करते हो?

उन्होने कहा, अरे भाई, मैं देश का गृहमंत्री हूं और बिहार की कानून व्यवस्था भी देश का एक हिस्सा है।

सासाराम हिंसा पर बात करते हुए कहा कि मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि बिहार में जल्द ही शांति की स्थापना हो।

मित शाह विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस, जदयू, राजद, ममता (TMC),डीएमके राम मंदिर का विरोध करते थे फिर एक सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया और इसका निर्माण शुरू हो गया है।

शाह ने कहा कि नीतीश बाबू आपने अपने जीवन में कई पार्टियां बदली हैं, कई लोगों को धोखा दिया हैं लेकिन जिस UPA में लालू के साथ आप गए हैं, उसने बिहार को क्या दिया?

उन्होने कहा कि जातिवाद का जहर घोलने वाले नीतीश बाबू और जंगलराज के प्रणेता लालू प्रसाद... इन दोनों के साथ भाजपा कभी राजनीतिक सफर नहीं तय कर सकती।

अमित शाह ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कहा कि लालू जी आप यह भूल जाइये कि नीतीश कुमार आपके बेटे को सीएम बनाएंगे। शाह ने कहा कि नीतीश कुमार को लालू यादव और उनके बेटे ने क्या नहीं कहा। लालू के बेटे ने उन्हें सांप कहा, पलटूराम कहा, यहां तक की नीतीश कुमार को गिरगिट भी कहा। लेकिन सब भूल कर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए उनके साथ चल गए।

अमित शाह ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि मैं एक बात स्पष्ट कर देता हूं कि चुनाव के परिणामों के बाद नीतीश बाबू और लल्लन बाबू को भाजपा में वापस नहीं लिया जाएगा।
 
बिहार की सरकार बुरी नीयत और बुरी नीति की सरकार है। भ्रष्टाचार का B, अराजकता का A और दमन का D... इन तीनों से मिलकर ये सरकार बनी है और इसे उखाड़कर फेंक देना है।

उन्होंने ये भी, "हम वोट की राजनीति कभी नहीं करते। अगर 2024 में केंद्र में हमारी सरकार बनती है और 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनती है, तो हम दंगाइयों को उल्टा लटका देंगे।

 

सहारा समय डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment