बिहार शिक्षा मंत्री पर भड़के धर्मगुरु रामभद्राचार्य, कहा- उनको कुछ आता जाता नहीं

Last Updated 01 Mar 2023 11:45:39 AM IST

रामचरितमानस पर सवाल उठाकर चर्चा में आने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर हिंदू धर्म गुरु रामभद्राचार्य ने नाराजगी जताई है।


धर्मगुरु रामभद्राचार्य (फाइल फोटो)

बिहार में हो रहे एक यज्ञ में भाग लेने पटना पहुंचे धर्मगुरु ने कहा कि जिन्हे रामचरितमानस का क, ख, ग, घ का भी ज्ञान नहीं, वे ही ऐसी बातें कर रहे हैं।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि रामचरितमानस में एक भी अक्षर गलत नहीं है। लोग उसकी व्याख्या को समझ नहीं पा रहे हैं। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि इसे लेकर भयंकर राजनीति की जा रही है।

मंगलवार को बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस के कई चौपाइयों को कचरा बताते हुए इसे हटाने की बात कही थी।

धर्मगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं प्रतिज्ञापूर्वक कह रहा हूं कि रामचरितमानस में एक भी अक्षर गलत नहीं है, लोग इसकी व्याख्या समझ नहीं पा रहे हैं। शिक्षा मंत्री को कुछ आता जाता नहीं है, इसमें मैं क्या बोलूं। बिहार में डंडे की सरकार चल रही है। गुंडों की सरकार है।

उन्होंने कहा कि अभी 9 दिन तक वे बिहार के अरवल में हैं और अगर रामचरितमानस पर मंत्री चंद्रशेखर सहित किसी और को संदेह है तो मुझसे मिल लें और किसी भी चौपाई पर चर्चा कर लें। एक एक बात बता दूंगा।

उन्होंने दावे के साथ कहा कि रामचरितमानस में एक भी दोहा, एक भी चौपाई या एक भी अक्षर निर्थक नहीं है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment