बिहार में दो किमी रेलवे ट्रैक चोरी

Last Updated 06 Feb 2023 04:28:53 PM IST

बिहार के समस्तीपुर जिले में अज्ञात चोरों ने दो किमी रेलवे ट्रैक चोरी कर लिया।


बिहार में दो किमी रेलवे ट्रैक चोरी

चोरी का ट्रैक लोहट चीनी मिल को पंडौल रेलवे स्टेशन से जोड़ता है। पिछले कुछ सालों से चीनी मिल बंद होने के कारण मार्ग पर कोई हलचल नहीं थी।

मामले के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।

समस्तीपुर डीआरएम ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है।

सूत्रों ने बताया कि आरपीएफ जवानों की मिलीभगत से चोरी को अंजाम दिया गया।

चोरों ने ट्रैक चुराकर उसे स्कै्रप डीलरों को बेच दिया। बिहार में रेलवे के सामानों की चोरी एक नियमित घटना है, लेकिन यह संभवत: पहली बार है, जब 2 किमी ट्रैक चोरी हो गया है।

आरपीएफ ने एफआईआर दर्ज की है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment