हूच त्रासदी : बीजेपी सांसदों ने बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग की

Last Updated 20 Dec 2022 05:17:29 PM IST

बिहार के बीजेपी सांसदों ने मंगलवार को लोकसभा में राज्य में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों का मुद्दा उठाया और वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।


बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शून्यकाल के दौरान दावा किया कि बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का पोस्टमार्टम नहीं किया गया है।

पटना साहिब के विधायक ने कहा कि यह मानवाधिकारों का उल्लंघन है।

प्रसाद ने मांग की है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीमों को छपरा का दौरा करना चाहिए क्योंकि मृतकों में से कई नाबालिग हैं।

जदयू सदस्यों के विरोध के बीच महाराजगंज से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और जमुई से लोजपा सांसद चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार त्रासदी के बारे में तथ्यों को छिपाने की कोशिश कर रही है।

पासवान ने कहा कि छपरा जहरीली शराब त्रासदी के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं और राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रही है। उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

लोकसभा में बिहार भाजपा के दोनों सांसदों और जदयू सदस्यों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की।

छपरा जहरीली शराब त्रासदी में अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

बिहार में जदयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन की सरकार है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment