Kurhani By-election Results 2022: 10वें चक्र की मतगणना के बाद जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह आगे

Last Updated 08 Dec 2022 10:01:42 AM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को मतगणना जारी है। 10वें चक्र की मतगणना के बाद जदयू के प्रत्याशी करीब 1400 मतों से आगे हैं।


कुढ़नी उपचुनाव में दसवें चक्र की गिनती के बाद भाजपा के प्रत्याशी केदार गुप्ता को 35569 मत मिले हैं जबकि महागठबंधन की ओर से जदयू के प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह कुशवाहा को 36998 वोट मिले हैं।

कुढ़नी उप चुनाव में भाजपा और जदयू समेत 13 उम्मीदवार की किस्मत का फैसला होने हैं। मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के नीलाभ कुमार चुनावी मैदान में हैं जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने प्रत्याशी मुर्तजा अंसारी को बनाया है।

दसवें चक्र के बाद वीआईपी को 3057 मत मिले हैं जबकि एआईएमआई एम को 1698 मत मिले हैं।

दोपहर के बाद परिणाम सामने आने की संभावना है। 23 राउंड की गिनती होनी है।

कुढ़नी से राजद विधायक अनिल सहनी को एक मामले में अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी, जिसके बाद यह उपचुनाव हुआ है।

शुरूआती रुझान में भाजपा के केदार गुप्ता करीब 2000 वोटों से आगे चल रहे थे। कुढ़नी उपचुनाव में पहले चक्र की गिनती के बाद भाजपा के प्रत्याशी केदार गुप्ता को 4194 मत मिले थे जबकि महागठबंधन की ओर से जदयू के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को 2195 वोट मिले थे।

भाजपा और जदयू समेत 13 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है। मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने उम्मीदवार नीलाभ कुमार चुनावी मैदान में हैं जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने प्रत्याशी मुर्तजा अंसारी को बनाया है।


आईएएनएस
मुजफ्फरपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment