क्या खत्म होगी चाचा-भतीजे की नाराजगी! पशुपति पारस ने कहा- एनडीए में चिराग को शामिल करने पर आपत्ति नहीं :

Last Updated 15 Nov 2022 10:12:07 AM IST

बिहार में मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करने और एनडीए में शामिल होने की घोषणा के बाद उनके चाचा और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि शेर और भालू एक जंगल में रह सकते हैं।


आरएलजेपी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस (फाइल फोटो)

हालांकि पारस ने यह नहीं बताया कि कौन शेर है और कौन भालू। सोमवार को पटना में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए पारस ने कहा, "आने वाले दिन हमारे लिए अच्छे होंगे। अगर वह (चिराग पासवान) एनडीए में शामिल होते तो मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है।"

उपचुनावों के दौरान भाजपा के लिए प्रचार करते हुए चिराग पासवान ने खुद को भीड़ खींचने वाले नेता के रूप में स्थापित किया। मोकामा में उनके आठ घंटे के सफल रोड शो के बाद भाजपा ने उनके लिए एनडीए में दरवाजे खोल दिया है।

सूत्रों ने कहा है कि चिराग पासवान को केंद्र में मंत्री पद भी मिल सकता है।

चिराग पासवान ने 5 दिसंबर को होने वाले कुरहानी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment