बिहार में गोपालगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत

Last Updated 06 Nov 2022 05:01:44 PM IST

बिहार की गोपालगंज विधानसभा सीट पर जोरदार चुनावी मुकाबले के बाद भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी ने राजद के मोहन प्रसाद गुप्ता को करीब 2,000 मतों के अंतर से हरा दिया। बीजेपी की जीत राजद और बिहार में सात पार्टियों वाले महागठबंधन के लिए एक बड़ा झटका है।


भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी

24 राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद कुसुम देवी को 70,053 वोट मिले। राजद उम्मीदवार को 68259 वोट मिले।

आखिरी राउंड तक दोनों उम्मीदवारों में आमने-सामने की लड़ाई हुई और अंतत: भाजपा प्रत्याशी इस लड़ाई में सफल हुए। विश्लेषकों का कहना है कि बीजेपी की जीत में साधु यादव और एआईएमआईएम उम्मीदवार अब्दुल सलाम की पत्नी बसपा उम्मीदवार इंदिरा यादव की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

इंदिरा यादव को 8,853 और अब्दुल सलाम को 12,212 वोट मिले। ये दोनों इस करीबी मुकाबले में राजद उम्मीदवार के लिए "वोट कटवा" साबित हुए। राजद के वोट बैंक में मुस्लिम और यादव (एमवाई) शामिल हैं और इन दोनों उम्मीदवारों को 21,000 से अधिक वोट मिले।

मोकामा उपचुनाव की तुलना में वहां कोई 'वोट कटवा' प्रत्याशी नहीं था। यह राजद की नीलम देवी और भाजपा की सोनम देवी के बीच एक मुकाबला था और पूर्व ने लगभग 16,000 मतों के अंतर से मुकाबला जीता।

मोकामा में नीलम देवी को 79,744 वोट मिले जबकि बीजेपी उम्मीदवार सोनम देवी को 63,003 वोट ही मिले। उनके लिए हार का अंतर 16,741 वोट था। मोकामा में बसपा और एआईएमआईएम ने चुनाव नहीं लड़ा। मोकामा में राष्ट्रीय जनसभाना पार्टी के उपेंद्र साहनी को 1,709 वोट, डीराज मालाकार (निर्दलीय 529 वोट, लालू प्रसाद यादव (निर्दलीय) को 644 वोट, सुनील कुमार (निर्दलीय)) को 1,133 वोट और नोटा को 2,470 वोट मिले।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment