दिल्ली में गृह मंत्रालय की आंतरिक सुरक्षा बैठक में नीतीश, ममता, नवीन पटनायक, स्टालिन और हेमंत सोरेन नहीं हुए शामिल

Last Updated 29 Oct 2022 06:57:25 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली में बुलाई गई आंतरिक सुरक्षा बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुलाकात टालने की वजह नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच खटास राजनीतिक रिश्ते हो सकते हैं। हालांकि, पटना में गंगा नदी के किनारे छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान हाल ही में घायल हुए नीतीश कुमार ऐसी किसी भी सभा या आयोजन से परहेज कर रहे हैं।

नई दिल्ली में गुरुवार और शुक्रवार को दो दिनों तक आंतरिक सुरक्षा की बैठक हुई जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और गृह मंत्रियों को आमंत्रित किया गया। नीतीश कुमार के अलावा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के नवीन पटनायक, तमिलनाडु के एम.के. स्टालिन और झारखंड के हेमंत सोरेन ने इससे दूरी बनाए रखी।

इन राज्यों ने मुख्यमंत्रियों और गृह मंत्रियों की जगह मुख्य सचिव, डीजीपी या अन्य मंत्रियों को बैठक में शामिल होने के लिए भेजा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक में आतंकवाद, सांप्रदायिक उग्रवाद, साइबर अपराध, नशीले पदार्थों और अन्य मुद्दों पर चर्चा की और राज्य के हर प्रतिनिधि से समन्वय की अपील की।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment