लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जल्द होगी विपक्षी नेताओं की बैठक : नीतीश

Last Updated 28 Sep 2022 09:01:24 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए विपक्षी दलों के नेता जल्द ही दिल्ली में एक साथ बैठेंगे।


नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग में चयनित व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र बांटने के बाद उन्होंने कहा, "हम देश के विपक्षी दलों के नेताओं से नियमित रूप से बातचीत कर रहे हैं। हम दिल्ली में साथ बैठकर 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे।"

सोनिया गांधी के साथ अपनी हालिया मुलाकात पर नीतीश कुमार ने कहा कि वह अपनी ही पार्टी में चुनाव में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, "उस चुनाव के बाद हम भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दलों का एजेंडा तय करेंगे।"

बैठक पर भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी की टिप्पणी पर नीतीश कुमार ने कहा: "मुझे सुशील कुमार मोदी के बयान से कोई आपत्ति नहीं है। अगर उन्हें अपनी पार्टी में मुझे निशाना बनाकर कोई पद मिलता है, तो मुझे इससे बहुत खुशी होगी। मैं वास्तव में उनके बयानों का आनंद लिया।"

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment