बिहार के बेगूसराय में मिला एमबीए छात्र का जला हुआ शव

Last Updated 27 Sep 2021 04:26:10 PM IST

बिहार के बेगूसराय जिले में सोमवार को एमबीए फाइनल ईयर के छात्र का एक गड्ढे से पूरी तरह से जला हुआ शव मिला है।


बिहार के बेगूसराय में मिला एमबीए छात्र का जला हुआ शव

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक नीतीश कुमार (27) को उसकी पहचान छिपाने के लिए तेजाब में डुबोने से पहले बेरहमी से पीटा गया था।

नीतीश कुमार जयपुर के एक विश्वविद्यालय से एमबीए फाइनल ईयर का छात्र था। दूसरे लॉकडाउन के दौरान वह बेगूसराय आया था। नीतीश 25 सितंबर को बेगूसराय कस्बे के ट्रैफिक चौक गया और लापता हो गया।

शनिवार को जब वह घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने रात भर उसकी तलाश की और फिर रविवार को लोहिया नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी सुनील कुमार ने कहा, "हमें टाउन थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक के पास रेलवे कॉलोनी में एक गड्ढे में एक शव की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया।"



उन्होंने बताया, "शव अर्ध विघटित अवस्था में खोजा गया था और चेहरा पूरी तरह से जल गया था। हमने जिले की गुमशुदगी की शिकायतों को स्कैन किया है। लोहिया नगर पुलिस स्टेशन में एक गुमशुदगी दर्ज की गई थी, हमने मृतक के परिवार को बुलाया, जिन्होंने उसके कपड़ों से पहचान की है।"

अधिकारी ने कहा, "जांच से पता चला है कि पीड़ित के शरीर पर कुंद वस्तु से कई घाव मिले हैं। ऐसा लग रहा था कि आरोपी ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और उसके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर तेजाब डालकर उसे गड्ढे में फेंक दिया।"

उन्होंने कहा, "मृतक के परिवार के सदस्य ने अपहरण और हत्या की संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत टाउन पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।"

उन्होंने कहा, "हम आरोपियों की पहचान करने के प्रयास कर रहे हैं। इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।"

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment