बिहार चुनाव : तीसरे चरण में करीब 60 प्रतिशत पड़े वोट
बिहार में कोरोना संक्रमण से बचाव के तमाम उपाय और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सात नवंबर को तीसरे चरण में विधानसभा की 78 सीट के लिए संपन्न मतदान में कुल 59.94 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया।
![]() |
राज्य निर्वाचन कार्यालय ने सोमवार को तीसरे चरण के मतदान के अंतिम आंकड़े जारी करते हुए बताया कि इस चरण में पंद्रह जिले की 78 विधानसभा सीट के लिए कुल 59.94 प्रतिशत मतदान हुआ है। इससे पूर्व वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में इन्ही 78 सीट के लिए 60.51 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
इस बार अंतिम चरण के मतदान में महिलाओं का उत्साह पुरुष मतदाताओं से ज्यादा दिखा। महिलाओं का मतदान प्रतिशत जहां 65.54 प्रतिशत रहा वहीं पुरुषों का 54.86 और र्थड जेंडर का 2.69 रहा है। कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 67.07 प्रतिशत जबकि मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में सबसे कम 51.88 प्रतिशत मतदान हुआ है।
पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में 58.56 प्रतिशत, रामनगर (सुरक्षित) में 64.36, नरकटियागंज में 61.71, बगहा में 59.35, लौरिया में 61.38, सिकटा में 61.80, पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में 63.83, सुगौली में 59.23, नरकटिया में 63.40, मोतिहारी में 59.48, चिरैया में 56.41, ढाका में 64.27, सीतामढ़ी जिले के रीगा में 57.32, बथनाहा (सु) में 55.50, परिहार में 54.34, सुरसंड में 53.79 और बाजपट्टी में 55.72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
मधुबनी जिले के हरलाखी विधानसभा सीट के लिए 57.31 प्रतिशत, बेनीपट्टी में 51.88, खजौली में 60.89, बाबूबरही में 60.64, बिस्फी में 54.39, लौकहा में 60.82, सुपौल जिले के निर्मली में 62.82, पिपरा में 62.61, सुपौल में 59.34,त्रिवेणीगंज (सु) में 61.35 एवं छातापुर में 65.60 तथा अररिया जिले के नरपतगंज में 61.06, रानीगंज (सु) में 55.20, अररिया में 58.78, फारबिसगंज में 60.50, जोकीहाट में 59.53 और सिकटी में 62.21 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में 59.08 प्रतिशत, ठाकुरगंज में 65.79, किशनगंज में 60.51 एवं कोचाधामन में 64.20, पूर्णिया जिले के अमौर में 65.04, बायसी में 65.04, कस्बा में 66.23, बनमनखी (सु) में 58.71, रुपौली में 60.59, धमदाहा में 63.13 और पूर्णिया में 58.91, कटिहार जिले के कटिहार में 61.70, कदवा में 59.85, बलरामपुर में 60.96, प्राणपुर में 65.05, मनिहारी (सु) में 62.80, बरारी में 66.76 और कोढ़ा में 67.07 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इसी तरह मधेपुरा जिले के आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में 62.11 प्रतिशत, बिहारीगंज में 60.19, सिंघेर (सु) में 61.18 और मधेपुरा में 61.67, सहरसा जिले के सोनबरसा (सु) में 53.90, सहरसा में 61.10, सिमरी बख्तियारपुर में 58.22 और महिषी में 58.59, दरभंगा जिले के दरभंगा में 55.70, हायाघाट में 58.98, बहादुरपुर में 59.30, केवटी में 56.43 और जाले में 54.02, मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट में 57.45, औराई में 55.64, बोचहा (सु) में 64.87, सकरा में 62.93, कुढ़नी में 64 और मुजफ्फरपुर में 52.51, वैशाली जिले के महुआ में 59.91 और पातेपुर(सु) में 56.85, समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर (सु) में 57.93, वारिसनगर में 58.85, समस्तीपुर में 59.53, मोरवा में 59.43 और सरायरंजन में 60.84 प्रतिशत
मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
| Tweet![]() |