बिहार चुनाव : कोविड रोगी भी कर सकेंगे मतदान, अलग लाइन की होगी व्यवस्था

Last Updated 19 Sep 2020 10:51:44 AM IST

निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने अधिकारियों से कहा है कि वे कोरोना पॉजिटिव रोगियों की अलग मतदाता सूची तैयार करें।


(सांकेतिक फोटो)

यह निर्णय शुक्रवार को बिहार चुनाव के लिए चुनाव प्रचार के बीच लिया गया, चुनाव इस साल अक्टूबर या नवंबर में हो सकता है।

यह विचार कोरोनावायरस प्रसार को रोकने के लिए किया गया है, जिससे कोरोना मरीज भी अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

कोरोनावायरस मरीजों के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक अलग लाइन होगी।

ईसीआई ने कहा है कि पोलिंग ऑफिसर, प्रेसिडिंग ऑफिसर और विभिन्न राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंटों को उचित सुरक्षा गियर से लैस होना अनिवार्य है।

ईसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने आग्रह किया है कि कोरोनोवायरस महामारी के कारण व्यय सीमा को बढ़ाकर 2 लाख रुपये किया जाए।

इससे पहले व्यय सीमा 26 लाख रुपये निर्धारित की गई थी।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment