बिहार में नक्सलियों ने स्कूल भवन उड़ाया

Last Updated 19 Feb 2020 10:53:30 AM IST

बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की रात नक्सलियों ने एक सरकारी स्कूल भवन में विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया।


बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के मध्य विद्यालय भवन को नक्सलियों ने विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि रात में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के एक हथियारबंद दस्ते ने सोनदाहा गांव में धावा बोल दिया और वहां स्थित मध्य विद्यालय के भवन में विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया। सूत्रों के मुताबिक इस घटना में विद्यालय भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस विद्यालय भवन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का अस्थायी कैंप बनाया गया था। इस साल छह फरवरी को वह कैंप यहां से हटाया गया था।

बांकेबाजार के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है तथा नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान प्रारंभ कर दिया गया है।

आईएएनएस
गया (बिहार)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment