बिहार : छत पर खड़े होकर बारात देखना महिला को पड़ा महंगा, 'हर्ष फायरिंग' में चली गई जान

Last Updated 06 Feb 2020 01:48:18 PM IST

बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में एक महिला को मुहल्ले में एक विवाह समारोह का जश्न देखना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब खुशी में की गई फायरिंग में महिला की मौत हो गई।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार की रात बड़ी पटनदेवी मुहल्ले में छत पर खड़ी होकर बारात देख रही महिला की गोली लगने से मौत हो गई। मृतका की पहचान विजय कुमार चौधरी की पत्नी किरण देवी (42) के रूप में की गई है।

पुलिस के मुताबिक, "पटन देवी मुहल्ले से देर रात एक बारात गुजर रही थी। मुहल्ले के कई लोग अपनी-अपनी छतों पर खड़े होकर इस नजारे को देख रहे थे। इसी बीच बारात में किसी ने हवा में गोलीबारी शुरू कर दी। हर्ष फायरिंग की एक गोली छत पर खड़ी किरण देवी के सिर में जा लगी। महिला को गंभीर हालत में नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (NMCH) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।"

पुलिस के अधिकारी घटना हर्ष फायरिंग की जांच कर रहे हैं। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि बारात किसकी थी और कहां जा रही थी। आलमगंज थानाप्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर गुजर रहे बारात की पहचान की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में 'हर्ष फायरिंग' की घटनाएं काफी बढ़ गई है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment