मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में फैसला 20 जनवरी तक टला

Last Updated 14 Jan 2020 11:29:51 AM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह में बच्चियों के यौन शोषण से जुड़े मामले में यहां एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को फैसला 20 जनवरी तक के लिए टाल दिया है।


इससे पहले बालिका गृह में बच्चियों के यौन शोषण मामले पर14 जनवरी को फैसला आना था।

बिहार पीपुल्स पार्टी (बीपीपी) का पूर्व विधायक ब्रजेश ठाकुर इस आश्रय गृह का संचालक था।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सौरभ कुलश्रेष्ठ ने ठाकुर के वकील की याचिका पर सुनवाई के बाद सोमवार को 20 जनवरी तक के लिए फैसला टाल दिया। याचिका में दावा किया गया कि मामले में अभियोजन पक्ष के गवाह विश्वसनीय नहीं हैं।      

अदालत ने पहले 14 जनवरी तक आदेश टाल दिया था क्योंकि न्यायाधीश अवकाश पर थे।

मुजफ्फरपुर में एक गैर सरकारी संगठन द्वारा संचालित आश्रय गृह में अनेक लडकियों का कथित रूप से यौन शोषण करने और उनके साथ हिंसा का मामला टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की एक रिपोर्ट से उजागर हुआ था।

 

आईएएनएस/ भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment