लालू यादव ने दिया नया चुनावी नारा- दो हजार बीस, हटाओ नीतीश

Last Updated 04 Jan 2020 02:50:58 PM IST

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अभी करीब 10 महीने का समय शेष है, परंतु सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजी प्रारंभ हो गई है।




राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद (फाइल फोटो)

इसी कड़ी में चुनावी वर्ष में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शनिवार को नया नारा गढ़ा है। लालू ने कहा 'दो हजार बीस-हटाओ नीतीश'। चुनाव से पहले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लोगों से अपील की और एक नारा दिया, "दो हजार बीस, हटाओ नीतीश।"



उल्लेखनीय है कि बिहार में जद (यू) और भाजपा की सरकार है।

इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। राबड़ी ने ट्वीट किया, "मुख्यमंत्री दुष्कर्मियों को बचाना चाहते हैं, क्योंकि मूंछ वाले, तोंद वाले अन्य आरोपी उनके साथ कैबिनेट में बैठे हैं?"

राबड़ी ने एक अन्य ट्वीट में सवालिया लहजे में कहा, "नीतीश जी बताएं, वह ब्रजेश ठाकुर के अखबार को करोड़ों का विज्ञापन क्यों देते थे? उसके स्वयंसेवी संस्था को फंड क्यों करते थे? उसके घर केक खाने क्यों जाते थे? उसे चुनाव क्यों लड़वाते थे?"

 


उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर बालिका आवास गृह में यौन शोषण के मामले में ब्रजेश मुख्य आरोपी है और वह जेल में बंद है।

 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment