बिहार के छपरा में मॉब लींचिंग, मवेशी चोरी के आरोप में तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या

Last Updated 19 Jul 2019 12:00:25 PM IST

बिहार के छपरा में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। छपरा के सारण जिले के बनियापुर इलाके में पशु चोरी के आरोप में भीड़ ने तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी।


पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पिठौरी गांव में तीन से चार लोग मवेशी चोरी करने की नियत से रात को एक वाहन (पिकअप वैन) लेकर पहुंचे थे। इसी क्रम में ये एक घर से मवेशी खोलकर वाहन में चढ़ा रहे थे, तभी घर के लोग जाग गए और शोर मचाने लगे।

इसके बाद शोर सुनकर पहुंचे गांव के अन्य ग्रामीणों ने तीन संदिग्ध चोरों को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल अवस्था में एक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।



मृतकों की पहचान पास के ही मुस्तफापुर गांव के रहने वाले नौशाद कुरैशी, राजू नट और विदेश नट के रूप में हुई है।

सारण के पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है तथा शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

आईएएनएस
छपरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment