नीतीश ने किया सवाल, क्या घोटालों को उजागर करना ही घोटाला है

Last Updated 01 Dec 2017 11:50:36 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिए राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर अप्रत्यक्ष हमले के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आज कहा कि क्या घोटालों को उजागर करना और घोटालेबाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना ही घोटाला है.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

नीतीश कुमार ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए राज्य की पूर्ववर्ती महागठबंधन सरकार के सबसे बड़े घटक राजद के अध्यक्ष के साथ जारी अप्रत्यक्ष ‘ट्वीट वार’ को एक कदम आगे ले जाते हुए सवालिया लहजे में कहा कि क्या घोटालों को उजागर करना और घोटालेबाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना ही घोटाला है.

बिहार में महागठबंधन सरकार जाने के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव भले ही एक-दूसरे के आमने-सामने नहीं आये हों लेकिन सोशल मीडिया के जरिए दोनों नेता एक-दूसरे की आलोचना करने का कोई मौका नहीं छोड़ते.

इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लालू यादव को घेरते हुए उनका नाम लिये बिना कहा, भ्रष्टाचार शिष्टाचार है. उसके खिलाफ कार्रवाई अनाचार है.

इससे पूर्व भी उन्होंने इशारों-इशारों में कहा था, जान की चिंता, माल-मॉल की चिंता, क्या सबसे बड़ी देशभक्ति है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment