लालू की सुरक्षा में कटौती पर नीतीश ने कसा तंज, कहा- लोगों में रौब गांठने की मानसिकता

Last Updated 28 Nov 2017 02:37:35 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में केंद्र सरकार द्वारा की गई कमी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पलटवार किया है.


फाइल फोटो

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में कटौती के बाद बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लालू पर तंज कसा.

सरकार द्वारा जेड प्लस सुरक्षा में कटौती के बाद लालू प्रसाद ने सोमवार को नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार नीतीश और मोदी होंगे. अब इस मामले पर ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार ने भी पलटवार किया है.

नीतीश ने लालू पर तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा, "राज्य सरकार द्वारा 'जेड प्लस' और 'एसएसजी' की मिली हुई सुरक्षा के बावजूद केंद्र सरकार ने 'एनएसजी' और 'सीआरपीएफ' के सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों की उपलब्धता के जरिए लोगों पर रौब जमाने की मानसिकता, साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है."

 उल्लेखनीय है कि लालू की सुरक्षा में कटौती के बाद उनके दोनों पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव और तेज प्रताप यादव ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. तेज प्रताप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाल उधेड़ने तक की धमकी तक दे डाली थी.

लालू प्रसाद की सुरक्षा को 'जेड प्लस' श्रेणी से घटाकर 'जेड' कर दिया गया है और ब्लैक कैट कमांडो द्वारा मुहैया कराए गए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) भी हटा दिए हैं.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment