बिहार में 250 करोड़ रुपये मूल्य की चरस बरामद

Last Updated 27 Nov 2017 03:51:06 PM IST

बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के मैनाटांड थाना क्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने रविवार देर रात 12 किलो 500 ग्राम चरस बरामद की. बरामद चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 250 करोड़ रुपये आंकी गई हैं. इस मामले में हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.


बिहार में 250 करोड़ रुपये मूल्य की चरस बरामद

44 वीं एसएसबी के समादेष्टा (कमांडेंट) अंजय कुमार रजक ने सोमवार को यहां बताया, "हमें तस्करों द्वारा चरस की एक बड़ी खेप लेकर भारत की सीमा में प्रवेश करने की गुप्त सूचना मिली थी. इसी आधार पर सहायक समादेष्टा राजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के पिरारी गांव में घेराबंदी की गई."

इसी दौरान भारतीय सीमा में कुछ संदिग्ध लोगों के आने की आहट मिलते ही उन लोगों को रुकने को कहा गया, जिसके बाद वे लोग वहीं एक थैला छोड़कर वापस नेपाल की सीमा में फरार हो गए.

उन्होंने बताया कि थैले की जांच के क्रम में उसमें से 12 किलो 500 ग्राम चरस बरामद किया गया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. बरामद चरस की कीमत 2़50 करोड़ रुपये आंकी गई है.

 

 

--आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment