बिहार में ट्रेन हादसा टला, टूटी पटरी से गुजरने वाली थी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस

Last Updated 08 Feb 2017 03:24:30 PM IST

बिहार के खगड़िया जिले में बुधवार को नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के गुजरने से पहले ही ग्रामीणों द्वारा रेल पटरी टूटी होने की जानकारी रेलवे अधिकारियों को देने से एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया.


बिहार में हादसे से बची राजधानी एक्सप्रेस (फाइल फोटो)

पुलिस के अनुसार, बरौनी-कटिहार रेलखंड पर खगड़िया जिले के बख्तियारपुर गांव के पास लोगों ने सुबह टूटी रेल पटरी देखी. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मानसी रेल पुलिस और अन्य रेलवे अधिकारियों को दी.

मानसी रेल थाना के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि इस सूचना के बाद रेलवे के अधिकारियों और पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और टूटी पटरी के स्थान पर \'जंबो फिशप्लेट\' लगाकर राजधानी एक्सप्रेस को गंतव्य की ओर रवाना किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कुमार ने बताया कि इस दौरान नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस आधे घंटे तक मानसी रेलवे स्टेशन पर और उसके बाद 10 मिनट तक घटनास्थल पर रुकी रही.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment