HBSE 10th Result 2023 Out: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 65.43 फीसदी बच्चे पास; लड़कियों का दबदबा

Last Updated 16 May 2023 04:00:14 PM IST

हरियाणा बोर्ड का दसवीं परिणाम घोषित हो चुका है। इस बार 65.43 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं।


एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है।

हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 65.43 फीसदी स्टूडेंट्स सफल रहे हैं। इसमें 69.81 प्रतिशत छात्राएं तो 61.41 प्रतिशत छात्रों ने सफलचा हासिल की है।

कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल तीन छात्रों ने 498 अंकों के साथ टॉप किया है। इनमें भिवानी की सोनू, भूना के हिमेश और सोनीपत की वर्षा टॉपर बनीं हैं। 

10वीं रिजल्ट की घोषणा बोर्ड के अध्यक्ष वी पी यादव और सचिव कृष्ण कुमार ने दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की।

बता दें कि कक्षा 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org और hbseresults.nic.in पर उपलब्ध है।  छात्र यहां अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। बता दें कि के इस साल हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, HBSE 10वीं की परीक्षा 27 फ़रवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चली थी। इस परीक्षा में 2,96,329 छात्र-छात्राओं शामिल हुए थे।।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment