ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

Last Updated 02 Nov 2022 09:02:44 AM IST

थाना दनकौर पुलिस और लुटेरों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई है। जिसमें दो बदमाशों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है। जबकि इनका एक साथी फरार हो गया था, जिसको कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।


इन बदमाशों ने एक कैब बुक की थी। कैब के ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसकी कैब लूट ली थी। इनकी तलाश कई दिनों से पुलिस कर रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात पुलिस बिजली पावर हाऊस के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान सामने से आ रही एक संदिग्ध एसेंट कार को रूकने का इशारा किया गया। जिसपर एसेंट कार सवार बदमाश कार को भगाने लगे और पुलिस पर फायर भी कर दिया। पुलिस ने उनका पीछा किया और जवाबी करवाई में दो बदमाश बबलू और अनुज घायल हो गए।

घायल बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, दो खोखा व दो जिन्दा कारतूस व लूट की एसेंट कार बरामद की गई है। बदमाशों का एक साथी नितिन उर्फ हनुमान को पकड़ने के लिए कांबिंग कर गिरफ्तार किया गया। बदमाशों ने 26/27 अक्टूबर को जनपद फरीदाबाद से एसेंट कार बुक कर सिकंद्राबाद रोड पर ड्राइवर को बांधकर कार लूटकर फरार हो गए थे।

आईएएनएस
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment