राष्ट्रीय हितों का ध्यान रखें प्रधानमंत्
Last Updated 10 Jan 2010 06:49:30 PM IST
![]() |
ढाका। बांग्लादेश की विपक्षी नेता खालिदा जिया ने भारत के साथ शिखर बैठक स्तर की बातचीत के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की ओर रविवार को सहयोग का हाथ बढ़ाया, साथ ही उन्होंने उन्हें राष्ट्रीय हितों के प्रति सावधान भी किया।
हसीना रविवार शाम भारत के चार दिवसीय दौरे पर निकल रही हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है। हसीना के इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच दो समझौतों और तीन 'मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग' पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
पेशेवरों और विश्लेषकों ने शनिवार को आयोजित एक बैठक में हसीना से आग्रह किया कि उन्हें भारत के साथ अविश्वास का अंत करना चाहिए।
हसीना के दौरे के परिणाम के पूर्व आकलन और सरकार के खिलाफ आम प्रदर्शन की धमकी देने के लिए आलोचना की शिकार हुईं खालिदा ने अपनी प्रतिद्वंद्वी शेख हसीना को भारत यात्रा के पूर्व शुभकामनाएं देकर एक सुलह की भावना प्रदर्शित की है।
खालिदा ने कहा कि उनकी पार्टी देश के व्यापक हित में सरकार के साथ सहयोग करना चाहती है।
खालिदा ने कहा, हम प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के पूर्व जनता की आशा और उम्मीद को सामने रख रहे हैं, ताकि वह हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए मुद्दों को साहस के साथ उठा सकें।
Tweet![]() |