गोर्शकोव सौदे को सरकार की मंजूरी का इंतजार

Last Updated 16 Jan 2010 09:31:38 PM IST


नयी दिल्ली। भारतीय नौसेना प्रमुख निर्मल वर्मा ने शनिवार को कहा कि रूसी विमानवाहक पोत एडमिरल गोर्शकोव के सौदे को सरकार की मंजूरी मिलने का इंतजार है। गोर्शकोव को सेना में आईएनएस विक्रमादित्य के नाम से शामिल किया जाएगा। एडमिरल निर्मल वर्मा ने नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "सरकार द्वारा इस सौदे की घोषणा किए जाने तक मैं इस बारे में कुछ भी नहीं बता सकता।" वर्मा ने कहा, "लेकिन, किसी भी बड़े कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हमारे पास एक मूल्य वार्ता समिति है जिसने अपना काम किया है और पारस्परिक सहमति से एक कीमत तय किया गया है।" पिछले एक दशक से भारतीय और रूसी रक्षा मंत्रालय के बीच गोर्शकोव को खरीदने की कीमत को लेकर बातचीत चल रही है। गौरतलब है कि विमान वाहक पोत गोर्शकोव के लिए वर्ष 2004 में दोनों पक्षों के बीच हुई वास्तविक सहमति के बाद लगभग तीसरी बार रूस अब पोत के लिए 2.9 अरब डॉलर की मांग कर रहा है जबकि भारत इसके लिए 2.1 अरब डॉलर की कीमत देना चाहता है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गत वर्ष दिसंबर में रूस की यात्रा के दौरान गोर्शकोव की कीमत को अंतिम रूप देने पर जोर दिया था।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment