मायावती को तोहफे में चांद पर जमीन!
Last Updated 16 Jan 2010 04:00:16 PM IST
![]() |
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक कायकर्ता ने मुख्यमंत्री मायावती को शुक्रवार को उनके 54वें जन्मदिन के अवसर पर चांद पर तीन एकड़ जमीन तोहफे में दी।
कानपुर के बसपा नेता महेंद्र सिंह सेंगर ने मायावती को यह तोहफा दिया। उन्होंने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका स्थित लुनर रिपब्लिक सोसाइटी से उन्होंने चांद पर तीन एकड़ जमीन का टुकड़ा खरीदा।
सेंगर ने जमीन खरीद संबंधी कागजात भी दिखाए, जिसपर लुनर रिपब्लिक सोसाइटी की सचिव मार्गेट हेइस बार्टन का हस्ताक्षर था। कागजात पर जमीन की कीमत का जिक्र नहीं था।
सेंगर ने कहा, "जब मैं बहनजी को उपहार दे रहा हूं तो कीमत मेरे लिए मायने नहीं रखती।"
मायावती ने शुक्रवार को सादे तरीके से अपना जन्मदिन मनाया था। उन्होंने जन्मदिन के मौके पर करीब 7,312 करोड़ रुपये की जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था।
Tweet![]() |