उत्तर कोरिया अपनी कारगुजारियों की वजह से ह
Last Updated 17 Feb 2010 10:59:21 AM IST
![]() |
वाशिंगटन। उत्तर कोरिया के लोगों की मदद करने की अमेरिकी कोशिशों का जिक्र करते हुए ओबामा प्रशासन ने कहा है कि उत्तर कोरिया अपनी कारगुजारियों की वजह से ही अलग थलग पड़ा है।
ओबामा प्रशासन ने कहा है, उत्तर कोरिया अपने अलगाव के लिये खुद जिम्मेदार है। अमेरिका उत्तर कोरिया के लोगों को मदद पहुंचाने की हरसंभव कोशिश कर रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के कार्यकारी प्रवक्ता गॉर्डन डुगाइड ने बताया, हमने उत्तर कोरिया के आम लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने की कोशिश कर रहे गैर सरकारी संगठनों की सहायता की है।
उन्होंने कहा, जब तक उत्तर कोरिया अपना कार्यक्रम बंद करता, हम उसे भुखमरी से बचाने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे हालात सिर्फ उत्तर कोरिया की सरकार की इस जिद की वजह से पैदा हुये कि वह अपने लोगों की और अपनी अर्थव्यवस्था की कीमत पर परमाणु कार्यक्रम जारी रखने पर आमादा थी।
डुगाइड ने कहा, इसलिये अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ व्यापक बातचीत होती है तो विचारों का आदान प्रदान होगा और मुक्त व्यापार भी होगा। उत्तर कोरिया के लोग बिना किसी बाधा के देश से बाहर आना-जाना कर सकेंगे। इससे वहां मौजूद कई समस्यायें खत्म हो सकती हैं।
डुगाइड ने कहा, मौजूदा शासन और वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर ऐसा होता नहीं लगता। हम उन गैर सरकारी संगठनों पर ही भरोसा कर रहे हैं जो आम उत्तर कोरियाई लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने की कोशिश में लगे हुये हैं। उन्होंने कहा, अगर उत्तर कोरिया के आम लोगों की मदद करने में कोई परेशानी है तो यह हमारी समझ से बाहर है।
डुगाइड ने कहा, मैं इस बात को यूं नहीं देखता। मुझे लगता है कि यह आम लोगों की मदद की एक कोशिश है जैसा कि हम दुनियाभर के लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिये करते हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया को परमाणु मुक्त करने की कोशिशों को किसी भी तरह से वहां के आम लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के प्रयासों से नहीं जोड़ा जाना चाहिये।
उन्होंने कहा कि वहां दो अलग-अलग मुद्दे हैं, पहला उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम और दूसरा वहां के आम लोगों का हित।
डुगाइड ने कहा, मुझे लगता है कि हमें आम उत्तर कोरियाई लोगों की मदद जारी रखने की जरूरत है और इसके साथ ही कोरियाई प्राय:द्वीप को परमाणु मुक्त करने की कोशिश भी जारी रहेगी।
Tweet![]() |