हैती भूकंप पीड़ितों की दुर्दशा सुन मदद को आ&#

Last Updated 15 Jan 2010 11:40:32 AM IST


लंदन। गरीबी से प्रभावित कैरेबियाई देश हैती में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर सात की तीव्रता का भूकंप आया था। जिससे पूरे देश में भारी तबाही हुई थी। इस तबाही को सुनकर हॉलीवुड की कर्ह फिल्मी हस्तियां हैती के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई। जेसिका अल्बा, टायरा बैंक्स और ब्रैड पिट व एंजेलिना जोली जैसी हॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों के नाम इसमें शामिल हैं। गरीबी से प्रभावित इस कैरेबियाई देश में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर सात की तीव्रता का भूकंप आया था। जिससे पूरे देश में भारी तबाही हुई थी। एक ओर जहां रैपर वायक्लेफ जीएन ने प्रभावितों की मदद के लिए किए जा रहे राहत कार्यों के लिए लोगों से दान देने के लिए कहा है वहीं दूसरी ओर कई अन्य हस्तियां लोगों की मदद के इस आंदोलन में शामिल हुई हैं। वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक पिट और जोली ने एक वक्तव्य में कहा है, हमें हैती की खबर सुनकर बहुत दु:ख हुआ है। हम अपनी नजदीकी और अच्छी मित्र वायक्लेफ जीएन के साथ घायलों और बेघर हुए लोगों की मदद के लिए काम करेंगे। सुपरमॉडल से टेलीविजन प्रस्तोता बनी टायरा बैंक्स ने अपने प्रशंसकों से येल संस्था की मदद के लिए कहा है। यह संस्था हैती के भूकंप प्रभावितों के लिए राहत कार्य कर रही है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment