गोदरेज-सारा ली खरीदने के लिए गोदरेज ने मांग
Last Updated 09 Jan 2010 04:48:15 PM IST
![]() |
मुंबई। एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्राडक्ट्स ने कहा है कि उसने अमेरिकी कंपनी ‘सारा ली’ के साथ बने संयुक्त उद्यम गोदरेज-सारा ली की 51 फीसद हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर धारकों की मंजूरी मांगी है।
कंपनी ने इस शेयर खरीद के लिए परिवर्तनीय विदेशी मुद्रा बांड जारी कर 3,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए शेयर धारकों की मंजूरी मांगी है। गोदरेज कंज्यूमर प्राडक्ट लिमिटेड ने डाक-मत पत्र के जरिए सारा ली की शेष हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मांगी है।
कीटों से बचाव संबंधी उत्पाद बनाने वाली कंपनी गोदरेज सारा ली गोदरेज कंज्यूमर प्राडक्ट्स और सारा ली का संयुक्त उद्यम है।
Tweet![]() |