कोरस शतरंज: हरिकृष्णा जीते, आनंद और नेगी ने ख

Last Updated 20 Jan 2010 08:54:46 PM IST


विज्क आन जी (हालैंड)। मौजूदा विश्व चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद को 72वें कोरस ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में लगातार चौथी बार ड्रॉ खेलने पर मजबूर होना पड़ा है। दिल्ली के परिमार्जन नेगी ने भी अपने कप्तान की तरह ड्रॉ खेला लेकिन पेंटाला हरिकृष्णा ने लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट में भारत के पांच खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट के इस संस्करण में हिस्सा लेने वाले किसी एक देश के खिलाड़ियों की यह सर्वाधिक संख्या है। कोरस ग्रैंडमास्टर्स को विश्व का सबसे पुराना और कठिन पारंपरिक शतरंज टूर्नामेंट माना जाता है। पांच बार इस खिताब पर कब्जा करने वाले आनंद को मंगलवार को पारंपरिक दे मोरियान कम्युनिटी सेंटर में खेले गए ग्रुप-ए के अपने चौथे मुकाबले में अमेरिका के युवा खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा के खिलाफ ड्रॉ खेलने पर मजबूर होना पड़ा। आनंद ने चार मुकाबलों से 2.0 अंक जुटाए हैं। ग्रुप-ए को सुपर कटेगरी भी कहा जा रहा है। मंगलवार को नेगी ने ग्रुप-बी में भारतीय दल के लिए एक और ड्रॉ खेला। आनंद की तरह नेगी ने भी लगातार चौथा ड्रॉ खेला। फिलीपींस के वेस्ले सो के खिलाफ वह 37 चाल के बाद बाजी बराबरी करने पर सहमत हुए। वह दो अंकों के साथ अपने ग्रुप में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं। ग्रुप-सी में भारत के अभिजीत गुप्ता ने पेंग झाओक्विन के साथ ड्रॉ खेला लेकिन सौम्या स्वामीनाथन को हार का सामना करना पड़ा। सौम्या लगातार तीसरी बार हारी हैं। वह आधे अंक के साथ अपने ग्रुप में अंतिम स्थान पर हैं। अभिजीत 2.5 अंकों के साथ इस ग्रुप में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। मंगलवार का दिन हरिकृष्णा के लिए काफी अच्छा रहा क्योंकि उन्होंने अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। ग्रुप-बी में वह हालैंड के अनीष गिरी और चीन के नी हुआ के बाद दूसरे स्थान पर हैं। आनंद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारतीय दल की अगुआई कर रहे हैं। मेजबान हॉलैंड के अलावा किसी भी देश के तीन से अधिक खिलाड़ी सभी तीन वर्गो में हिस्सा नहीं ले रहे हैं जबकि भारत इन सबसे आगे निकलकर पांच खिलाड़ियों के साथ अपनी किस्मत आजमा रहा है। आनंद जहां ग्रुप-ए में हिस्सा ले रहे हैं वहीं हरिकृष्णा और नेगी ग्रुप-बी में तथा अभिजीत और सौम्या ग्रुप-सी में शिरकत कर रहे हैं। आनंद इस टूर्नामेंट के दूसरे सर्वोच्च खिलाड़ी हैं। उनके रेटिंग अंक 2700 हैं जबकि मैग्नस कार्टन 2810 अंकों के साथ सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। हरि ग्रुप-बी और गुप्ता ग्रुप-सी में दूसरे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment