भारत को सचिन ने शर्मसार होने से बचाया

Last Updated 18 Jan 2010 12:44:02 PM IST


चटगांव। सचिन तेंदुलकर के टेस्ट करियर के 44वें शतक (नाबाद 105 रन) की बदौलत भारत आज यहां बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शर्मसार होने से बच गया। भारत ने पहली पारी में 243 रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 200 का आंकडा भी नहीं छू पाएगी लेकिन यह सचिन की जुझारू पारी ही थी जिसने भारत को ढाई सौ के नजदीक पहुंचाया। जवाब में बांग्लादेश ने भी अपनी पहली पारी में लंच तक बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिये हैं। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं जबकि इमरूल कयेस को अभी खाता खोलना है। भारत की ओर से सचिन के अलावा इस मैच में कप्तानी कर रहे वीरेंद्र सहवाग ने 52 रन बनाये। बांग्लादेश की ओर से शहादत हुसैन तथा कप्तान सकीबुल हसन ने पांच-पांच विकेट लिये। इससे पूर्व आज दूसरे दिन भी घने कोहरे की वजह से मैच 90 मिनट देर से शुरू हुआ। भारतीय टीम आज सिर्फ लगभग आठ ओवर तक ही टिक सकी। सबसे पहले 230 के स्कोर पर इशांत शर्मा 230 रन के कुल योग पर आउट हुये। इशांत के आउट होने के बाद सचिन ने 166 गेंदों पर 10 चौके तथा दो छक्के की मदद से अपना 44 वां टेस्ट शतक पूरा किया। भारत ने मैच के पहले दिन आठ विकेट पर 243 रन बनाए थे। इशांत के बाद खेलने आए एस श्रीसंत भी 243 के स्कोर पर एक रन बनाकर आउट हुए। सकीबुल ने उन्हें अपना पांचवा शिकार बनाया जबकि सचिन 105 रन बनाकर नाबाद रहे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment