हरभजन दुनिया के बेहतरीन स्पिनरों में:क्ला

Last Updated 13 Feb 2010 05:46:22 PM IST


मेलबोर्न। आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग भारतीय आफ स्पिनर हरभजन सिंह को भले ही ज्यादा अहमियत नहीं देते हों लेकिन उनके नायब माइकल क्लार्क टर्बनेटर को दुनिया का बेहतरीन स्पिनर मानते हैं। क्लार्क ने कहा कि मैनें दुनिया में जिन बेहतरीन स्पिनरों का सामना किया है हरभजन उनमें से एक हैं। उन्होंने कहा कि हरभजन एक प्रतिस्पर्द्धी गेंदबाज हैं और आस्ट्रेलियाइयों के खिलाफ गेंदबाजी करना उन्हें बहुत पसंद है। उन्होंने कहा कि हरभजन की स्पिन को खेलना काफी मुश्किल होता है और यदि विकेट से वह उछाल प्राप्त करने में सफल हो जाएं तो वह खासे खतरनाक नजर आने लगते हैं। क्लार्क ने हरभजन के अतिरिक्त विश्वरिकार्डधारी गेंदबाज श्रीलंका के मुथैय्या मुरलीधरन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुरलीधरन ने जिस तरीके से दुनियाभर की टीमों के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की है वह सही मायनें अदभुत है। उन्होंने कहा कि उन्हें भी कई मौकों पर उनका सामना करने में खासी परेशानी का सामना करना पडा है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment