तिब्बत में मानवाधिकार हनन बरकरार, अमेरिकी 

Last Updated 19 Feb 2010 02:19:51 PM IST


वाशिंगटन। अमेरिका ने आज कहा कि तिब्बत में मानवाधिकारों के हनन पर उसकी चिंताएं अभी बरकरार हैं और वह चीन के भीतर तिब्बतियों के सांस्कृतिक अधिकारों को समर्थन देना जारी रखेगा जबकि बराक ओबामा ने दलाई के साथ बैठक कर चीन की त्यौरियां चढ़ा दी है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय में वरिष्ठ मंत्री पीजे क्राउले ने कहा चीन के तिब्बत क्षेत्र में मानवाधिकारों के हालात को लेकर हमारी चिंताएं बरकरार हैं। साथ ही हम तिब्बत को चीन का हिस्सा मानते हैं। उन्होंने कहा कि दलाई लामा और चीन के बीच हाल में जो बातचीत फिर से शुरू हुई है राष्ट्रपति उसे समर्थन देना जारी रखेंगे तथा चीन के भीतर तिब्बतियों के सांस्कृतिक अधिकारों का समर्थन देना जारी रखेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह टिप्पणी तब की जब दलाई लामा और ओबामा की बैठक के तुरंत बाद इस संबंध में उनसे एक प्रश्न किया गया।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment