अमेरिकी हवाई अड्डों पर विस्तारित होगी ईटी

Last Updated 18 Feb 2010 01:50:06 PM IST


वाशिंगटन। अमेरिका ने आज कहा कि वह अतिरिक्त सुरक्षा कवच के रूप में देशव्यापी स्तर पर हवाई अड्डों पर विस्फोटकों का पता लगाने वाली तकनीक को विस्तारित कर रहा है। यह घोषणा एक नाइजीरियाई व्यक्ति द्वारा क्रिसमस के दिन एक अमेरिकी विमान को उड़ाने की नाकाम कोशिश के मद्देनजर की गई है। परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) के कार्यवाहक प्रशासक गेल रोसिडेस ने कहा उड्डयन सुरक्षा के प्रति खतरों से निपटने के लिए विस्फोटकों का पता लगाने वाली प्रौद्योगिकी (ईटीडी) एक निर्णायक व्यवस्था है। उन्होंने कहा जांच बिन्दुओं और प्रस्थान द्वारों पर इस प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को विस्तारित किए जाने से सुरक्षा मजबूत होती है। क्रिसमस को हुए नाकाम हमले के दिन से ही टीएस ने यात्रियों तथा उनके सामान की जांच के लिए जांच बिन्दुओं पर आकस्मिक रूप से ईटीडी के इस्तेमाल को विस्तारित कर दिया है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment