अमेरिका के 119 थियेटरों में रिलीज हुई 'माई नेम’

Last Updated 13 Feb 2010 11:56:39 AM IST


वाशिंगटन। अपने ही देश में विवाद में फंसी रही शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'माई नेम इज खान' की उत्तर अमेरिका के 119 थियेटरों में जबरदस्त शुरुआत हुई है। दक्षिण एशियाई समुदाय में फिल्म के प्रति उत्साह है जबकि अमेरिकी प्रेस ने फिल्म के लिए मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। समाचार पत्र 'द न्यूयार्क टाइम्स' के मुताबिक 'माई नेम इज खान' मुख्य रूप से अमेरिका पर आधारित फिल्म है और यह फिल्म अच्छाई के लिए पैदा हुए खतरों के बारे में एक प्रभावी परी कथा है। समाचार पत्र में शुक्रवार को फिल्म की रिलीज के दौरान भारत में हुए विवाद का भी जिक्र किया है। समाचार पत्र में शनिवार को प्रकाशित हुई समीक्षा में इस फिल्म को बॉलीवुड की बेहद प्रभावी और भावनात्मक फिल्म बताया गया है। समीक्षा में कहा गया है कि यह फिल्म यद्यपि एक परी कथा है लेकिन इसमें अमेरिका में 9/11 के हमले के बाद की स्थितियों को बॉलीवुड के लेंस से दिखाया गया है। मुंबई में फिल्म की रिलीज से संबंधित विवाद पर प्रकाशित खबर में समाचार पत्र ने कहा है कि बॉलीवुड और राजनीति एक-दूसरे से टकरा रहे हैं और उनमें गतिरोध जारी है। समाचार पत्र 'द वाशिंगटन पोस्ट', 'द न्यूयार्क पोस्ट' ने भी फिल्म की समीक्षा प्रकाशित की है। 'द न्यूयार्क पोस्ट' ने लिखा है, यह फिल्म एक औसत दर्जे की सामान्य फिल्म है जिसमें गड़बड़ियां दिखाई गई हैं। नस्लीय पूर्वाग्रह, 9/11 के बाद की स्थिति और आतंकवाद के खिलाफ युद्ध वास्तविक जीवन के जोखिमभरे विषय हैं और निर्देशक करण जौहर ने इन मुद्दों को बहुत साधारण बना दिया है। समाचार पत्र के मुताबिक कोई भी फिल्म जो अपने दर्शकों को कमतर समझती है और सामग्री पर ध्यान नहीं देती वह खुद ही असफल हो जाती है। इसमें कहा गया है, फिल्म 'माई नेम इन खान' से बहुत अधिक निराशा करती है। 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' ने लिखा है कि शुक्रवार को मुंबई में कड़ी सुरक्षा के बावजूद दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों द्वारा सिनेमाघरों को क्षति पहुंचाए जाने के बीच बहुत कम थियेटरों में फिल्म का प्रदर्शन हुआ।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment