'क्लीन स्वीप' के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम

Last Updated 23 Jan 2010 07:09:50 PM IST


मीरपुर। भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को मीरपुर में मेजबान बांग्लादेश को टेस्ट श्रृंखला के आखिरी मैच में भी मात देने के इरादे से उतरेगी। पहले टेस्ट में बांग्लादेशी टीम से कड़ी टक्कर मिलने के बाद भारतीय टीम यहां पहले से कहीं ज्यादा सजग भी होगी। चटगांव टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को भले ही 113 रनों से हरा दिया था लेकिन यह जीत दुनिया की शीर्ष टीम के उम्मीदों के मुताबिक बिल्कुल नहीं थी। इसी बात का भान भारतीय टीम और कोच गैरी क्रिस्टन को भी अच्छी तरह होगा। भारतीय टीम का मकसद इस बार बांग्लादेशी चुनौती को बेहद कमजोर बनाने का होगा। स्थानीय शेर-ए- बांग्ला स्टेडियम में मजबूत इरादे रखने के साथ ही भारत को प्रतिद्वंद्वी टीम को कमजोर आंकने की गलती भी नहीं करनी होगी। पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले वीरेंद्र सहवाग ने बांग्लादेशी टीम का माखौल उड़ाने से जुड़ा जो बयान दिया था, उस पर उनकी खासी किरकिरी हुई थी। अब तो शायद पूरी टीम इससे वाकिफ हो गई होगी कि मेजबानों के सामने कोई गलती भारी पड़ सकती है। भारत के लिहाज से यह बात अच्छी है कि उसके कई बल्लेबाज शानदार फार्म में हैं। विगत पांच टेस्ट मैचों में पांच शतक ठोकने वाले सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर से टीम को इसी तरह की पारी की उम्मीद होगी। उनके शानदार लय को देखते हुए यह लाजमी भी है। वेसे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी भारतीय टीम के प्रमुख खेवनहार बन सकते हैं। राहुल द्रविड़ भी यहां अपने बल्ले की खामोशी जरूर तोड़ना चाहेंगे। दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के इस आखिरी मैच में भारतीय टीम के सामने कुछ मुश्किलें जरूर हैं। मसलन भारतीय टीम के मध्यक्रम की मजबूती माने जाने वाले वी.वी.एस. लक्ष्मण चोटिल हैं जिससे बल्लेबाजी क्रम को मजबूत बनाए रखने की चुनौती होगी। उल्लेखनीय है कि चटगांव टेस्ट की पहली पारी में भारत का बल्लेबाजी स्तंभ पूरी तरह ढह गया था हालांकि मास्टर ब्लास्टर के भरोसे टीम उस मुश्किल से निकल गई थी। ऐसे में लक्ष्मण की कमी थोड़ा खल सकती है। यह बात जरूर है कि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के टीम के साथ होने से लक्ष्मण की कमी शायद महसूस न हो लेकिन एस.श्रीसंत की कमी गेंदबाजी आक्रमण को लचर जरूर बना सकती है। पहले टेस्ट मैच में जहीर खान, ईशांत शर्मा और अमित मिश्रा जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाजों के सामने भी मेजबान बल्लेबाज अपने बल्ले की चमक बिखेरने में कामयाब रहे थे। ऐसे में श्रीसंत की जगह टीम को एक विकल्प ढूंढना ही होगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment