होंडा का दूसरा संयंत्र हरियाणा में!
Last Updated 15 Feb 2010 04:47:01 PM IST
![]() |
बेंगलूर। होंडा मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने कहा कि वह भारत में अपना दूसरा संयंत्र हरियाणा में स्थापित करने के खिलाफ नहीं है।
एचएमएसआई के परिचालन प्रमुख (बिक्री और विपणन) एनके रतन ने कहा हम हरियाणा के खिलाफ नहीं हैं। जापान की होंडा मोटर कंपनी की 100 फीसद सहयोगी कंपनी का हरियाणा के मानेसर में संयंत्र है जिसकी क्षमता 15 लाख वाहन है।
रतन ने कहा कि पहला संयंत्र अपनी उच्चतम क्षमता के करीब पहुंच गया है।
कंपनी फिलहाल भारत में दूसरा संयंत्र स्थापित करने के संबंध में अध्ययन कर रही है।
उन्होंने कहा कि दूसरे संयंत्र के निवेश, स्थान और इसके स्वरूप के संबंध में औपचारिक घोषणा अगले महीने के अंत तक होने की उम्मीद है। फिलहाल भारत में जो होंडा उत्पाद मौजूद हैं उनमें स्कूटरों में ऐक्टिवा, डियो और ऐवियेटर और यूनिकार्न, शाईन और सीबीएफ स्टनर शामिल हैं।
वित्त वर्ष 2008-09 में एचएमएसआई ने भारत में 10.7 लाख वाहन बेचे थे। रतन ने कहा हम चालू वित्त वर्ष (2009-10) के दौरान 12.5 लाख और 2010-11 तक 15 लाख का आंड़ा पार करने का लक्ष्य प्राप्त करना चाहते हैं।
Tweet![]() |