आस्ट्रेलिया में एक और भारतीय टैक्सी चालक प

Last Updated 16 Jan 2010 07:59:05 PM IST


मेलबर्न। आस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और नयी वारदात के तहत यहां एक और भारतीय टैक्सी चालक को यात्रियों ने घूंसा मार दिया है। वहीं, पुलिस ने इस हमले को नस्लवाद से प्रेरित होने के बजाय ’अवसरवादी’ बताया है। पुलिस ने बताया कि यहां से 110 किलोमीटर पश्चिम में विक्टोरिया के बलार्ट शहर में कल मध्य रात्रि से थोड़ी देर पहले इस 25 वर्षीय टैक्सी चालक के साथ चार पुरूष यात्रियों ने असभ्य बर्ताव किया, जिसकी वजह से उसके शरीर पर चोट के निशान हैं और उसके चेहरे पर सूजन है। बलार्ट पुलिस ने इस हमले के नस्लवाद से प्रेरित होने की बात को खारिज कर दिया है, जबकि विक्टोरिया के एक पुलिस अधिकारी ने यह स्पष्ट रूप से स्वीकार किया है, ’’मेलबर्न में नस्लवादी’ हैं। इस हालिया हमले के बारे में पुलिस ने एक बयान में कहा है, ’’जब वह टैक्सी चला रहा था, तभी यह चारों लोग इस भारतीय चालक को गाली देने लगे और पिछली सीट पर बैठे एक यात्री ने उसे पीटना शुरू कर दिया और यहां तक कि उस पर थूक भी दिया।’’ यात्रियों ने हैंडब्रेक खींच कर वाहन को रोकने के लिये जबरन रोकने की कोशिश की और चालक के हाथ को स्टीयरिंग से हटाने की कोशिश की। इसके बाद उनमें से एक यात्री ने उसे घूंसा मारा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment