ईआईएल का एफपीओ अगले वित्त वर्ष में
Last Updated 15 Jan 2010 02:20:31 PM IST
![]() |
नई दिल्ली। इंजीनियर्स इंडिया लि. का अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) अगले वित्त वर्ष जून-सितंबर की अवधि में आने की संभावना है। इंजीनियर्स इंडिया लि. (ईआईएल) के चेयरमैन एके पुरवा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि अगले वित्त वर्ष में एफपीआ॓ लाने से पहले कंपनी विशेष लाभांश, बोनस शेयर और शेयरों को विभाजित किए
जाने की घोषणा करेगी।
सरकार ने कल एफपीआ॓ के जरिये ईआईआल में अपनी 10 फीसद हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी। साथ ही सार्वजिनक निर्गम लाने से पहले कंपनी के प्रत्येक शेयर के बदले दो बोनस शेयर जारी करने और ईआईएल के 10 रुपए मूल्य के शेयर को 5-5 रुपए के शेयर में विभाजित करने की भी मंजूरी दी गयी।
इसके अलावा कंपनी।,000 फीसद का विशेष लाभांश देगी। इस विनिवेश के बाद सरकार की कंपनी में हिस्सेदारी घटकर 80.40 फीसद हो जाएगी। ईआईएल का शेयर मूल्य एनएसई में पिछले बंद के मुकाबले 20 फीसद की तेजी के साथ 2082.85 रुपए हो गया।
Tweet![]() |