शतक लगाकर पोंटिंग ने बंद किया आलोचकों का मु&#

Last Updated 14 Jan 2010 05:37:28 PM IST


होबार्ट। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी पोंटिग ने स्थानीय बेलेरीव ओवल मैदान पर पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 137 रनों की नाबाद पारी खेलकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। पोंटिंग 240 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके लगाकर नाबाद लौटे। पिछले 10 मैचों में यह उनका पहला शतक है। उन्होंने इससे पहले 8 जुलाई, 2009 को कार्डिफ में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में 150 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद मानो पोंटिंग का बल्ला उनसे रूठ गया क्योंकि अगले शतक का इंतजार करने के लिए पोंटिंग को 18 पारियों तक इंतजार करना पड़ा। इस दौरान आलोचकों ने उनके खिलाफ मुहिम शुरू कर दी। सबने एक स्वर में कहा कि पोंटिंग को कप्तानी से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि इसके दबाव के कारण उनकी बल्लेबाजी प्रभावित हो रही है। पोंटिंग टेस्ट मैचों के सबसे सफल बल्लेबाजो में एक हैं। वह अपने करियर के 141वें मैच में खेलते हुए 239 पारियों में 28 बार नाबाद रहते हुए अब तक 11,698 रन बना चुके हैं। इस दौरान पोंटिंग के बल्ले से 39 शतक और 50 अर्धशतक निकले हैं। उनका औसत 55.44 रन है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment