नई 'सब-मशीनगन' बूलेटप्रूफ जैकेट को भेदने में

Last Updated 17 Feb 2010 06:57:47 PM IST


नयी दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का कहना है कि उसने एक ऐसी आधुनिक 'सब-मशीनगन' (एसएमजी) विकसित की है जो बूलेटप्रूफ जैकेट को भी भेद सकती है। दिल्ली में डिफेंस एक्स्पो के दौरान डीआरडीओ के एक अधिकारी ने बताया कि एसएमजी पूरी तरह स्वदेशी और विशेष तौर पर आतंकवादियों से लड़ने के लिए इसका निर्माण किया गया है। यह बूलेटप्रूफ जैकेट को भेद सकती है। अधिकारी ने कहा कि यह हथियार वजन में बहुत हल्का है और इसकी मारक क्षमता 200 मीटर है। एसएमजी का फिलहाल परीक्षण चल रहा है। अप्रैल से जून के बीच परीक्षण पूरा हो सकता है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment