राठौड़ ने अदालत में जमा किया पासपोर्ट

Last Updated 14 Jan 2010 10:26:55 PM IST


चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक एसपीएस राठौड़ ने गुरुवार को एक स्थानीय अदालत में अपना पासपोर्ट जमा करा दिया। वह बहुचर्चित रुचिका गिरहोत्रा मामले में दोषी है। इस मामले में अदालत ने उन्हें इस शर्त पर जमानत दी है कि वह देश छोड़ कर बाहर न जाए। राठौड़ की पत्नी और उनकी वकील आभा राठौड़ ने अदालत के समक्ष यह पासपोर्ट जमा कराया। अदालत की ओर से कहा गया कि वह राठौड़ मामले की लगातार तीन दिनों आठ फरवरी से 10 फरवरी तक सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश राजशेखर अत्री ने बुधवार को राठौड़ की जमानत की अवधि बढ़ाते हुए कहा था कि वह देश न छोड़े और सात दिनों के अंदर अपना पासपोर्ट अदालत के समक्ष जमा कराए।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment