सड़क हादसे में दो की मौत
Last Updated 11 Feb 2010 10:55:13 AM IST
![]() |
मुंबई। दक्षिण मुंबई के जेजे ब्रिज पर एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब दूसरी सड़क से एक कार ब्रिज पर चढ़ रही थी। तभी वहां से निकल रही मोटरसाइकिल कार से टकरा गई। कार को एक महिला चला रही थी। हादसे के दौरान कार में दो महिलाएं मौजूद थीं। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों का नाम आदित्य और सिद्धार्थ बताया जा रहा है। छानबीन में पता चला है कि हादसा मोटरसाइकिल सवार युवकों की गलती से हुआ। तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराकर सड़क पार कर कार के नीचे आ गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों महिलाओं को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है।
Tweet![]() |