नारायणन ने प. बंगाल के राज्यपाल का पद संभाला
Last Updated 24 Jan 2010 09:56:04 PM IST
![]() |
कोलकाता। पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायाणन ने रविवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का पद संभाल लिया। राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में उन्होंने पद की शपथ ली।
कोलकाता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एमएस शाह ने शाम चार बजे उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य सहित उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्य, विधानसभा अध्यक्ष हासिम अब्दुल हलीम, विपक्ष के नेता पार्थ चट्टोपाध्याय सहित कई वरिष्ठ नेता व अधिकारी मौजूद थे।
नारायणन से पहले बिहार के राज्यपाल देवानंद कोनवार के पास पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार था। पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी का कार्यकाल खत्म होने के बाद कोनवार को यह अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी।
Tweet![]() |