बीटी बैंगन पर रोक षड़यंत्रकारी तत्वों की पर

Last Updated 10 Feb 2010 04:19:52 PM IST


भोपाल। केन्द्र सरकार द्वारा बीटी बैंगन को अनुमति नहीं देने को मध्यप्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री डा. रामकृष्ण कुसमरिया ने भारतीय कृषि के लिए हितकारी कदम बताया है। कृषि मंत्री डा. कुसमरिया ने आज यहां एक बयान में इस निर्णय पर केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री जयराम रमेश का आभार प्रकट किया है। उन्होने बीटी बैंगन एवं जीएम फसलों के मनुष्य एवं पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए पिछले दिनों संबंधित व्यक्तियों को पत्र लिखकर तथा देश के विभिन्न मंचों पर पहुंचकर विरोध किया था। मंत्री ने कहा कि बीटी बैंगन को केन्द्र द्वारा अनुमति नहीं देना उन षड़यंत्रकारी तत्वों की पराजय है, जो इसके माध्यम से भारत की हजारों वर्ष पुरानी कृषि परंपरा को नष्ट करना चाहते थे। इसे अनुमति देने से देशभर में बैंगन की ढाई हजार किस्में नष्ट हो जातीं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment