राजस्थान पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू

Last Updated 08 Feb 2010 12:26:11 PM IST


जयपुर। राजस्थान में जिला परिषद सदस्यों एवं पंचायत समिति सदस्यों के तीन चरणों में सम्पन्न्न चुनाव की मतगणना जिला मुख्यालयों पर आज सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गयी। सभी मतगणना स्थलों के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार राज्य में 986 जिला परिषद सदस्यों एवं पांच हजार 146 पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतगणना की जा रही है। राज्य में जिला परिषद के 27 सदस्य एवं पंचायत समिति के 127 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं। इनके सहित राज्य में एक हजार 13 जिला परिषद एवं पांच हजार 273 पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीन चरणों में चुनाव कराया गया था। मतगणना दो चरणों में पूर्ण होगी। पहले चरण में जिला परिषद सदस्यों एवं पंचायत समिति सदस्यों के मतपत्रों को रंगों के आधार पर अलग-अलग किया जा रहा है। इसके बाद एक निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतपत्रों के पचास-पचास के बंडल तैयार कर और उनका कुल मतदानों से मिलान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में मतपत्रों की उम्मीदवार के अनुसार वास्तविक गणना की जायेगी। प्रत्येक पंचायत समिति की मतगणना पृथक-पृथक कक्ष में की जा रही है। कोटा, भरतपुर एवं सीकर जिले में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से मतदान होने के कारण इन जिलों से परिणाम पहले आने की संभावना है जबकि शेष जिलों के परिणाम देर रात तक प्राप्त होने की उम्मीद है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment