गोवा दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी
Last Updated 17 Jan 2010 09:44:35 PM IST
![]() |
पणजी। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी मंगलवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोवा में होंगे। पार्टी की युवा इकाई के राज्य अध्यक्ष अमोनकर ने कहा है कि इस दौरान राहुल गांधी के समक्ष युवक कांग्रेस के सदस्यों के मामले को उठाया जाएगा।
इन सदस्यों पर गोवा के वर्तमान शिक्षा मंत्री अतनासियो मोंसेराती के नेतृत्व में एक भीड़ ने निर्दयतापूर्वक दिसंबर 2008 में हमला किया था।
यह पूछे जाने पर कि क्या युवक कांग्रेस के मुद्दे को राहुल गांधी के समक्ष उठाया जाएगा, इस पर अमोनकर ने कहा कि राजीव गांधी आईटी हैबिटेट को पूरा करने और पार्टी सदस्यों पर हुए क्रूर हमले का मामला प्राथमिकता सूची में शीर्ष पर होगा।
अमोनकर ने कहा, ‘तत्कालीन विधायक मोंसेराती ने हम पर हमला किया था,लेकिन मुख्यमंत्री और गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष से बार-बार निष्पक्ष पुलिस जांच की मांग किए जाने के बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।‘
अमोनकर ने कहा कि राहुल गांधी गोवा विश्वविद्यालय के छात्रों से भी मुलाकात करेंगे।
उन्होंने कहा,’गांधी अपने दौरे के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों और युवक कांग्रेस के प्रतिनिधियों को भी संबोधित करेंगे।‘
Tweet![]() |