सांसदों के लिए अतिरिक्त समय निकालें मंत्र

Last Updated 17 Feb 2010 01:08:23 PM IST


नयी दिल्ली। सांसदों की मंत्रियों से न मिल पाने की शिकायत के मद्देनजर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों से कहा है कि वह सांसदों के लिए अतिरिक्त समय निकालें, जिससे जनप्रतिनिधि नागरिकों की समस्याएं उनके सामने रख सकें। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री ने सभी केन्द्रीय मंत्रियों को पत्र लिखकर उनसे सांसदों के लिए आसानी से सुलभ रहने को कहा है। पत्र में कहा गया है, यह सांसदों की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि वह अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं और मुद्दों को संबंधित अधिकारियों के सामने प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सांसदों को अपने दायित्वों को प्रभावी ढंग से निपटाने के लिए अक्सर केन्द्रीय मंत्रियों और राज्य सरकारों के मंत्रियों और अन्य पदाधिकारियों से मिलना होता है। मनमोहन ने कहा, ’’इसलिए यह हम सबका प्रयास होना चाहिए कि हम आसानी से सांसदों के लिए सुलभ रहें। प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से उम्मीद जताई है कि वह सांसदों से मिलने के महत्वपूर्ण पहलू को समझेंगे। सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह पत्र उन सांसदों की शिकायत के बाद लिखा गया है, जिसमें उन्होंने मंत्रियों से मुलाकात न कर पाने संबंधी बात कही थी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment