मिग-27 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत
Last Updated 16 Feb 2010 10:28:01 PM IST
![]() |
नयी दिल्ली। वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 पश्चिम बंगाल में मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें पायलट की मौत हो गई।
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि यह लड़ाकू विमान वायुसेना के हाशीमारा हवाई अड्डे से उड़ान भरा था। इस हादसे में पायलट विंग कमांडर असवाल की मौत हो गई।
वायुसेना पिछले साल दो दुर्घटनाओं में रूस निर्मित दो मिग-27 लड़ाकू विमान खो चुकी है। पिछले साल मई 2009 में जोधपुर में और अक्टूबर में पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी में दो मिग-27 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इन हादसों में हालांकि पायलट बाल-बाल बच गए थे।
Tweet![]() |